नाबालिक से बालात्कार मामले में जमुनीपुर निवासी आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर, बरसठी ।। बरसठी थाना अंतर्गत मंगरमू निवासी एक नाबालिग के साथ बलात्कार कर उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देने के मामले में बरसठी पुलिस ने जमुनीपुर निवासी आरोपी जय प्रमोद तिवारी को गिरफ्तार कर जौनपुर के जिला कारागार में भेज दिया है ।

बताते चलें कि बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंगरमु ग्राम में एक नाबालिग लड़की के साथ जमुनीपुर निवासी जय तिवारी ने बलात्कार किया बलात्कार के पश्चात उसने लड़की का फोटो वायरल करने की धमकी देकर इस बाबत किसी को भी जानकारी ना देने की धमकी दिया परंतु लड़की के घरवालों ने इस संदर्भ में बरसठी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी जिसके आधार पर पुलिस ने जय को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया है इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम के साथ कांस्टेबल नरेंद्र सिंह तथा राहुल रजक ने अहम भूमिका निभाई वहीं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ऐसी जानकारी बरसठी थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने दीया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट