चाचा ने भतीजे व भतीजी पर किया चाकू से हमला।

भिवंडी।। काम पर नहीं जाने का कारण पूछने पर नाराज़ चाचा ने अपने ही भतीजे व भतीजी पर चाकू से हमला कर घायल करने की घटना काल्हेर गांव में घटित हुई है। भतीजी की शिकायत पर चाचा के खिलाफ नारपोली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक वसंतराव पाटिल अपने पिता,भाई, भाभी, भतीजे और भतीजी के साथ काल्हेर स्थित पवनपुत्र रेसीडेन्सी के तीसरे मंजिल पर रहता है। कल साढ़े तीन बजे भतीजी कुमारी प्रांजल प्रशांत पाटिल ने अपने चाचा दीपक वसंतराव पाटिल से काम पर नहीं जाने का कारण पूछा तो इससे नाराज़ होकर दीपक ने किचन में रखा चाकू से दोनों के ऊपर हमला कर दिया इस हमले में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये है। इनके माता पिता और दादा काम निर्मित गांव जाने के कारण पड़ोसियों ने उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही पर पुलिस ने दीपक पाटिल पर भादंवि की धारा 326,325, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत आवारे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट