
पॉवरलूम कारखाने पर जबरन किया कब्जा मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2022
- 595 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के अवचितपाडा परिसर में स्थित एक पॉवरलूम कारखाने में जबरन घुसकर मालिक व मजदूरों को बाहर निकाल कर कारखाना जबरन कब्जा करने की घटना घटित हुई है। कारखाना मालिक की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने जबरन कब्जा करने वाले चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाला कंपाउड निवासी शफिक आयुब अंसारी का चविंद्रा स्थित अवचित पाडा में पॉवर लूम कारखाना है। कल शाम पौने पांच बजे के दरमियान समीर रफिक अंसारी, रूक्सानार फीक अंसारी, अमान अनिश अंसारी, आबेश अनिश अंसारी ने आपसी सांठगांठ कर कारखाना में प्रवेश कर कारखाना मालिक व मजदूर को बाहर निकालकर कारखाने के दरवाजे में ताला बंद कर दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ भादंवि की धारा 448,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक होनाजी चिरमाडे कर रहे है।
रिपोर्टर