
कचरे का बजन बढ़ाने हेतु एक साथ दो गाड़ियों का हो रहा वजन, मनपा अधिकारी व ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप,केस दर्ज करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 24, 2022
- 1221 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के सफाई ठेकेदार द्वारा कचरे का वजन बढ़ाने के लिए जमकर झोल किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा कचरे का वजन बढ़ाने के लिए एक साथ दो गाड़ियों का वजन किया जा रहा है। जिसमें कचरे की जगह मिट्टी व पत्थर लोड किया जाता है।ठेकेदार के इस भ्रष्टाचार में मनपा के संबंधित विभाग के लोग भी संलिप्त है।इस प्रकार का गंभीर आरोप नगरसेवक अरुण राउत ने लगाते हुए भ्रष्टाचार करने वालों पर फौजदारी का केस दर्ज करने की मांग मनपा आयुक्त से की है।
भिवंडी मनपा आयुक्त विजयकुमार म्हसाल को दिए ज्ञापन में नगरसेवक अरुण राउत ने बताया है कि मनपा क्षेत्र में कचरा उठाने का ठेका 1229 रुपया प्रति टन के हिसाब से बोरिवली के आर.एन.इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि.नामक कंपनी को दिया गया है। जो कचरे के वजन में जमकर झोल कर रहा है। ठेकेदार द्वारा शहर में कचरा उठाने के काम से शहरवासी संतुष्ट नहीं है। शहर में जगह जगह पर कचरों का अंबार लगा है।बावजूद रोजाना शहर में 436 टन से ज्यादा कचरा वजन हो रहा है। नगरसेवक अरुण राउत ने कहा कि ठेकेदार शहर से कचरे को उठाने में कम दिलचस्पी है।उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया है कि कचरे का वजन बढ़ाने हेतु डंपिंग ग्राउंड में लगे वजन काटें पर एक गाड़ी की जगह दो गाड़ियों का एक साथ वजन किया जाता रहा है। कचरे का वजन बढ़ाने का यह खेल संबंधित मनपा अधिकारियों और ठेकेदार के आपसी साठगांठ से हो रहा है। जिससे मनपा को आर्थिक नुकसान हो रहा है। नगरसेवक राउत ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार की इस लूटपाट में मनपा के संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने ठेकेदार के इस झोल को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व ठेकेदार पर फौजदारी का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है।
जांच के बाद होगी कार्यवाई : इधर मनपा आरोग्य विभाग के उपायुक्त दीपक झिंझाड़ ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि इस मामले में मनमानी बर्दास्त नही की जाएगी।जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्यवाई के साथ ठेकेदार पर भी दंडात्मक कार्यवाई होगी।
रिपोर्टर