बरसठी थानाध्यक्ष का विदाई समारोह नवागत थानाध्यक्ष ने संभाला चार्ज

बरसठी,जौनपुर ।। जौनपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बरसठी क्षेत्र के बरसठी थाना अध्यक्ष राम सरीख गौतम का सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया था विदाई के अवसर पर जहां थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम की आंखें नम दिखलाई पड़ी वहीं उन्हें विदाई देने पहुंचे लोगों के अश्रु निकल आए उनकी विदाई के पश्चात नवागत थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपना पदभार संभाला जिनका उपस्थित लोगों ने स्वागत सत्कार किया ।

बता दे की थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम को पवारा थाना का पदभार सौपा गया अपने 10 महीने के कार्यकाल में थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने बरसठी क्षेत्र में कई कार्य किए उनके कार्य व मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वे सभी के चहेते बन गए थे आज उनकी विदाई के अवसर पर बरसठी क्षेत्र के मानिन्द लोग मौजूद रहे वहीं पत्रकारों का भी जत्था उन्हें विदाई देने पहुंचा इस अवसर पर सभी की आंखें नम रही वही थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ने जाते समय लोगों से किसी भी प्रकार की अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी उनकी विदाई के साथ ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने थाना का नया पदभार संभालते हुए कहा कि वह क्षेत्र के लोगों की आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करेंगे और क्षेत्र में अपराधिक मामलों को बढ़ने से रोकने का पूरा प्रयास करेंगे बताते चले कि दिनेश कुमार मुंगरा बादशाहपुर में एस आई के पद पर कार्यरत थे जिन्हें पदोन्नति देते हुए बरसठी का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया नियुक्ति के पश्चात मंगलवार को नवागत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बरसठी क्षेत्र का दौरा किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट