सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी।

भिवंडी।।भिवंडी के अंजूर फाटा - माणकोणी रास्ते पर स्थित मानस पेट्रोल के सामने हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत व दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस से कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु जख्मी होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाजा मोहल्ला, भिवंडी निवासी अशफाक मोहम्मद इशाक शेख ड्राइवर,सवारी लेकर भिवंडी की तरफ आ रहे थे। किन्तु माणकोणी - अजूर फाटा रोड़ पर मानस पेट्रोल पंप के पास, सामने से आ रही हयुडाई आय -20, एम. एच -04, जी एफ 8383 के चालक ने बैंगनार कार को टक्कर मार दी। जिसके कारण कार में बैठे इकराम मोहम्मद निसार अहमद ( 64) निवासी दांडेकर वाडी गौरीपाडा की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वही पर दो अन्य सवारी गंभीर रूप से जख्मी हुए है। पुलिस ने कार हयुडाई कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आवारे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट