
भिवंडी में शनिवार को बैरिस्टर असुदुद्दीन ओबैसी की जनसभा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2022
- 715 views
भिवंडी।। भिवंडी के परशुराम टावरे स्टेडियम, धोबी तालाब में एम आईएम प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओबैसी की जनसभा का आयोजन 28 मई शाम 6 बजे होने जा रहा है.लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा की राजनीति और फिर औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे पर नतमस्तक तथा काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञान व्यापी मस्जिद पर विवादास्पद बयान देने के बाद भिवंडी आ रहे बैरिस्टर असदुद्दीन ओबैसी क्या बोलेगें इस पर सभी ने निगाहें बनाकर रखा हुआ है। बतादें कि भिवंडी एम आईएम शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू पर बलात्कार व हफ्ता वसूली के कुल दस संगीन मामले दर्ज हुए है जिसके कारण 25 सितम्बर 2020 से वें जेल में बंद है। शहर अध्यक्ष की जेल होने के बाद पूर्व अध्यक्ष शादाब उस्मानी को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हालांकि पार्टी संगठन दो समूहों में विभाजित है इसलिए इस सभा को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद इम्तियाज जलील और पूर्व विधायक वारिस पठान को सौंपा गया है। इस बीच आरपीआई (खरात) गट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन खरात ने मांग किया है कि असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा और उन्हें महाराष्ट्र में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए क्योंकि उन्होंने गत दिनों विवादास्पद ब्यान देते हुए कहा कि मुग़लों की औरतें कौन है ? यह धरती छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू, फुले, आंबेडकर के विचारों के मानने वाले लोगों की है और उनके विचार धारा पर विश्वास करते है। इसलिए ऐसे विवादास्पद बयान देने वाले बैरिस्टर असदुद्दीन ओबैसी की सभा की अनुमति ना दिया जायें इस प्रकार की मांग राज्य सरकार से किया है।
रिपोर्टर