मानपाड़ा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

कल्याण ।। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर पहले से ही जिले के कई पुलिस थाने में दस मामले दर्ज है। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस ने पांच ऑटो रिक्शा और पांच मोटर साइकिल बरामद किया है जिसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है।

 मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस को बाइक और ऑटो रिक्शा चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में मानपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागडे के मार्गदर्शन में पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल भीषे ने एक टीम तैयार की और चोर की तलाश में जुट गए। क्षेत्र में लगे सीसी टीवी की मदद से भीषे ने डोंबिवली पूर्व भोईरवाड़ी का रहनेवाला आकाश गुरुनाथ ढाणे(19) को हिरासत में लेकर पूछ ताछ किया तो उसने अपना गुनाह कूबूल कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच बाइक और पांच ऑटो रिक्शा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 5 लाख 3 हजार बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि इसके ऊपर कल्याण-डोंबिवली,भिवंडी,मुंब्रा सहित आसपास के कई पुलिस थाने में दस मामले दर्ज है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट