
बीएचयू अस्पताल में शवों को रखने के लिए मिलेगा उचित ब्यवस्था
- Hindi Samaachar
- Oct 16, 2018
- 413 views
वाराणसी। सर सुंदरलाल अस्पताल में शवो को भी सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से कैफीन की व्यवस्था की गई है। अस्पताल से निकलते समय शव के लिए सफेद कपड़े से तैयार कैफीन दिया जाएगा, जो वाटर प्रूफ रहेगा। ताकि परिजनों को कफन खरीदने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। ऐसा अक्सर ही होता है कि इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन शव लेने के लिए कफन का इंतजाम करने में ही परेशान हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है। साथ ही मरीज के प्रवेश व शव को निकालने के लिए अलग-अलग द्वार भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक से मिलने आए आगंतुकों को स्वस्थ रहने का संदेश भी मिलेगा।
रिपोर्टर