
फर्नीचर गोदाम में भीषण आग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 31, 2022
- 369 views
भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर परिसर स्थित जब्बार कंपाउड के एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लगने की घटना आज मंगलवार देर शाम घटित हुई है। इस अग्निकांड में गोदाम में रखा भारी मात्रा में फर्नीचर जलकर पूरे तरह से राख हो चुका है यही नही लकड़ी,कापूस, रेंगजीन, फाइबर होने के कारण देखते देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण गोदाम के पतरें पूरी तरह से हवा में उड़ गये है। आग लगने की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पालिका के अग्निशमन विभाग की कई दमकल गाडियां पहुंचकर आग को काबू करने की कोशिश में लगी हुई है। स्थानिकों की माने तो गोदाम के बाहर इकठ्ठा कर रखा गया कचरें में आग लगी थी। जिसके कारण आग ने फर्नीचर गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शांतिनगर पुलिस ने भी इस आग की घटना को नोंद कर लिया है।
रिपोर्टर