प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट खुद भी दी जान
- Hindi Samaachar
- Jun 02, 2022
- 421 views
कल्याण ।। प्रेमिका से नाराज चल रहे एक प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना डोंबिवली के कासारिओ परिसर की है।
जानकारी के अनुसार चांदवड जिला नाशिक का रहने वाला अनिल मधुकर सालुंखे(33) नामक युवक डोंबिवली की रहनेवाली 28 वर्षीय एक युवती से प्यार करता था। दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले नौ साल से चल रहा था। इस बीच युवती की शादी दूसरे लडके से तय हो गयी। सगाई का रश्म भी हो गया। इस बात की खबर जब प्रेमी को लगी तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया जिसको लेकर प्रेमी काफी परेशान रहने लगा। आखिरकार प्रेमी अनिल ने षणयंत्र रचा और प्रेमिका को अंतिम बार मिलने की इच्छा जताई। प्रेमिका उसकी बातों में आगयी और रविवार 29 मई को दोनों डोंबिवली में मिले। उसी रात मौका पाते ही अनिल ने प्रेमिका का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना को लेकर पूरे शहर में खलबली मची हुई है। मानपाड़ा पुलिस ने मृतक अनिल मधुकर सालुंखे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
रिपोर्टर