फूल बेचने की आड़ में करता था चोरी
- Hindi Samaachar
- Jun 02, 2022
- 374 views
कल्याण ।। गणपति मंदिर के बाहर हार फूल बेचने वाले एक 20 वर्षीय युवक को महात्मा फुले चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से तीन चोरी के बाइक बरामद किया है जिसका बाजार में एक लाख से अधिक कीमत बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टिटवाला के गणपति मंदिर के बाहर हार फूल बेचने वाला माधव नामदेव भाँगणे नामक एक 20 वर्षीय युवक को महात्माफुले पुलिस ने चोरी की बाइक बेचते हुए गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने चोरी के कुल तीन बाइक बरामद किया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत एक लाख से अधिक बतायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ने बताया कि गिरफ्तार चोर के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज है यह शातिर चोर चुराए हुए बाइक को सस्ते दामों में बेचा करता था और उससे मिलने वाले पैसे से वह मौज मस्ती किया करता था।
रिपोर्टर