मानपाड़ा पुलिस नें दो देशी शराब बनाने वाली भट्ठी पर मारा छापा

कल्याण ।। मानपाड़ा पुलिस नें दो स्थानों पर चल रही देशी शराब बनाने वाली दो भट्ठियों पर छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक भट्ठी से 76 हजार व दूसरी से 61 हजार रुपए मूल्य का शराब बनाने का सामान जब्त किया है। मानपाड़ा पुलिस को यह सूचना मिली कि शिरढोण गांव में स्थित नदी के पास देशी शराब बनाई जा रही है जिस पर रात साढ़े चार बजे पुलिस के एक दल नें छापा मारकर रमेश कुमार दीनानाथ पासवान निवासी घेसर तथा शिवलाल भोला साहू को गिरफ्तार करते हुए शराब बनाने में प्रयोग होने वाले सामान के साथ 400 लीटर देशी शराब समेत 76 हजार का माल जब्त कर लिया।

वहीं दूसरे छापे में खोणी गांव में हनुमान मंदिर के नजदीक छापा मारकर उसी गांव के निवासी जयेश यशवंत ठोंबरे को गिरफ्तार कर लिया तथा देशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान व देशी शराब समेत कुल 61 हजार रुपए का माल जब्त किया। दोनों मामलों के आरोपियों पर मानपाड़ा पुलिस नें धारा 65 व अन्य उपधाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट