डोम्बिवली में 17 लाख के आभूषण चोरी

कल्याण ।। महावीर धाम सोसाइटी पांडुरंगवाड़ी डोंबिवली पूर्व निवासी अमित अशोक झोपे अपने पूरे परिवार के साथ अपनी चचेरी बहन के घर 28 फरवरी को पूजा में शामिल होने के लिए पूना गए थे। 31 मई को उनके पड़ोस में रहने वाली महिला नें उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर का सेफ्टी डोर खुला है तथा दरवाजे का लॉक भी टूटा है इस पर उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये घर की स्थिति देखी और तुरंत पूना से वापस आकर देखा तो घर मे रखे 17 लाख 49 हजार रुपए के गहने चोरी हो गए थे। तिलक नगर डोंबिवली पुलिस स्टेशन में अमित नें इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है , वरिष्ठों के आदेश पर सहायक पुलिस निरीक्षक पिठे इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट