हंडी कंपाउड में दो पक्षों के बीच चला चाकू, हुई पत्थरबाजी

भिवंडी।। हंडी कंपाउड फातमा होटल के नजदीक खुली सड़क पर कल शाम चार बजे के दरमियान दो पक्षों में जमकर चाकू चलने व पत्थरबाजी की घटना घटित हुई है। भोईवाडा पुलिस ने मोहम्मद जफर गुलाम अली शेख की शिकायत पर चार लोगों पर भादंवि की धारा 324,323,504,506,34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अकरम क्ययुम अंसारी और शारिक के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट ‌के बारे उसकी माॅ और भाई मोहम्मद आफताब ने शरीक से पूछताछ करने गये थे। इस दरम्यान शरीक ने दोनों को गाली देते हुए सड़क पर पड़े पत्थर से हमला कर दिया। इस झगड़े का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लकड़ी के डंडे व पत्थर से एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। वही पर दानिश ने चाकू निकाल कर लोगों को धमकी दी। इस घटना में मोहम्मद हसन गुलाम अली,मोहम्मद जाफर गुलाम अली गंभीर रूप से जख्मी हुए है जिन्हें उपचार हेतु मुंबई स्थित जे.जे.अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हालांकि इस मामले में भादंवि की 326 दाखल होना चाहिए था। किन्तु भोईवाडा पुलिस ने स्थानीय नेताओं के बीच बचाव करने पर मामले को रफा दफा कर दिया है और इसकी जांच महिला पुलिस उप निरीक्षक एस.ए. लोमटे को सौंप दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट