
बिजली चोरी के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2022
- 415 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर बिजली चोरी पर आपराधिक मामले दर्ज करवा रही है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाली स्वप्नील श्रीहरि पवाडे व सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरप्पु ने अलग अलग छापेमारी कर तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने पर बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागांव -1, फंडोलेनगर, तोहिद मस्जिद के पास लाईबा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 307 के मालिक मोहम्मद जहीद जुल्फिकार शेख ने 23 जुलाई 2021 से 23 अप्रेल 2022 के दरमियान अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पिलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 6331 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,40,409.76 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह टोरेंट पॉवर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक श्रीकांत राघोलू गणापुरप्पु ने नागांव रोड़, गैबीनगर के घर क्रमांक 1611 के चौथे मंजिल पर रहने वाले उपभोक्ता फिरोजा अब्दुल वजाब अंसारी व मकान भाड़ेकरी फीरो झवहाब अंसारी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि उक्त दोनों अपने फायदे के लिए 5 अक्टूबर 2021 से 24 मार्च 2022 के दरमियान मिनी सेक्शन पीलर से कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 4193 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,01,674.68 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। हालांकि शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर