
पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर तोड़क कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2022
- 439 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत बाज़ार क्षेत्र होने से यहां पर हाथ गाडियां सड़कों के किनारे लगाकर लोग व्यवसाय करते है। इन हाथ गाडियों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में अनेक नागरिकों ने सहायक आयुक्त सुनिल भोईर से शिकायत की थी। जिसके कारण सुनिल भोईर ने अपने दल बल के साथ मंडाई से शिवाजी चौक, नझराना स्थित सुभाष गार्डन के सामने अवैध रूप से लगाई गयी हाथ गाडियों का जब्तीकरण और काई गाडियां नष्ट्र करने की कार्रवाई की है। वही पर फुटपाथ को कब्जा कर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को निष्कासित कर दिया है। इसके आलावा बोरी कंपाउड में चल रहे अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई किया है। प्रभाग पांच के सहायक आयुक्त सुनिल भोईर ने अतिक्रमण करने वालो को सख्त चेतावनी देते हुए कहा अगर दुबारा फुटपाथ व सड़क किनारों पर अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई कर फौजदारी के तहत मामला भी दर्ज करवाया जायेगा। इस कार्रवाई से पूरे बाजार परिसर में हड़कप मचा हुआ है।
रिपोर्टर