बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा दशहरा का पर्व

सेवापुरी। जंसा थाना अंतर्गत देईपुर बाजार में जगत जननी की अराधना को सज गए पूजा पंडाल। कहीं भूतनाथ हैं तो कहीं भगवान शंकर तो कहीं रुद्रावतार हनुमान जी। गांव के दुर्गा पंडालों में माता की प्रतिमा के साथ विभिन्न देवों के स्वरूप दर्शको को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं इसके साथ ही शिव की नगरी काशी में चार दिन नवरात्र मेले की धूम रहेगी। सोमवार की देर रात तक शहर के पंडालों में मां जगदंबा की प्रतिमाओं के पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। गाते-बजाते हुए भक्त मां की प्रतिमाओं को देखने के लिए पंडालों में पहुंच रहे हैं।माता के स्वागत के लिए बनाए गए पंडाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पंडालों में कही लाइट एंड साउंड सिस्टम का प्रबंध किया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट