
कल्याण डोंबिवली में नालों की साफसफाई अब भी जारी, मनपा आयुक्त का निर्देश बेअसर
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Jun 28, 2022
- 352 views
31 मई तक निरीक्षण के दौरान साफसफाई पूर्ण करने का आयुक्त नें दिया था निर्देश
कल्याण : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में नालों की साफसफाई का काम अब भी जारी है। हालांकि आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा 31 मई तक साफसफाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था लेकिन वह पूर्ण नही हो सका है। मनपा के क़ प्रभाग, जे, ड़ तथा फ़ प्रभागों में अब तक नालों व गटरों की साफसफाई का काम शुरू है।
मनपा आयुक्त द्वारा 19 मई को नालों की साफसफाई का निरीक्षण किया गया था तथा अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया था कि 31 मई से पहले नालों व गटरों की साफसफाई का काम पूर्ण हो जाना चाहिए तथा उस दिन तक यह दावा किया गया था कि 30 प्रतिशत नालों की साफसफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। राहत की बात यह है कि इस वर्ष के मानसून के दौरान अब तक लगातार तेज बारिश नही हुई अन्यथा बाढ़ से कल्याण डोंबिवली जरूर बेहाल होता था। दी गई तारीख से लगभग एक माह अधिक पूर्ण होने को है लेकिन साफसफाई जारी है। दो दिन पूर्व ही कुछ घंटों की बारिश से शहाड की सड़कें पानी से लबालब हो गई थी जिसके कारण कल्याण डोंबिवली मनपा पर भी नालों की साफसफाई को लेकर सवालिया निशान खड़े हुए थे। अब देखना है कि अधिकारी व ठेकेदार मिलकर कब नालों को कचरा मुक्त करेंगे।
रिपोर्टर