
निदेशक ए पी राव के निर्देशन में हुआ वन महोत्सव का कार्यक्रम और किया गया वृक्षारोपण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 05, 2022
- 320 views
वाराणसी ।। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित जौनपुर-II द्वारा माननीय कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह एवं माननीय निदेशक प्रसार प्रोफे.ए. पी. रॉव के निर्देशन में वन महोत्सव/वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं किसानों के यहां 1 से 4 जुलाई 2022 तक 1250 फलदार, इमारती, औद्योगिक एवं शोभा कारी पौधे राजकीय पौधशाला केराकत से प्राप्त कर किसानों में वितरित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ संजीत कुमार ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व को बताया, पेड़ को लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल करके जीवित रखा जाए जिससे पर्यावरण के संतुलन में सकारात्मक सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने खेतों की मेड़ों पर पेड़ लगाकर वातावरण को शुद्ध बनाने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं। कृषि वानिकी वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने कृषि वानिकी एवं सामाजिक वानिकी के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने एवं लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए कृषि वानिकी उत्तम विकल्प है । पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ संदीप कुमार ने कहा कि वृक्षों में लगने वाले रोगों एवं कीटों को नियंत्रण करने के उपाय बताए । उन्होंने कहा कि पेड़ लगाते समय गड्ढों में अच्छी प्रकार से सड़ी हुई गोबर की खाद 20-25 किग्रा के साथ 20 से 25 ग्राम ट्राइकोडरमा प्रति गड्ढा के हिसाब से गड्ढों की भराई करें जिससे पौधों को फफूंदी जनित रोगों से बचाया जा सके। मृदा वैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार ने ऊसर प्रभावित भूमियों में आंवला बेर, बेल आदि वृक्षों के पौधे लगाने की सलाह दी । केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ अमित कुमार सिंह ने बाग बगीचों में प्रारंभिक अवस्था में 5 वर्ष तक चारे की फसलें जैसे ज्वार बाजरा लोबिया आदि उगाने की सलाह दी। सस्य वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने वृक्षों में सिचाई प्रबंधन एवं उचित देखभाल करने की सलाह दी। प्रक्षेत्र प्रबंधक श्री विजय कुमार सिंह ने कहा आम लगावे लगे ना पावे इसका मतलब किसानों को उन्होंने बताया कि पुरानी बातें के फलदार वृक्षों की कटाई छटाई फल तोड़ाई के बाद उत्पादन अच्छा मिलता रहता है इस अवसर पर श्री उदय प्रताप सिंह, शिवकुमार, रोहित राज सरोज, अंकित सरोज, जितेंद्र सरोज, डॉ संजय कुमार, श्री सचिन यादव, श्री धीरज कुमार, श्री विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर