
समर्थकों ने लगाए नरेंद्र बाबु अमर रहें के नारे,बेटे को लोगबंधा रहे हैं ढांढस
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 05, 2022
- 292 views
जमुई चकाई से मनोज कुमार यादव की रिपोर्ट
जमुई ।। जिले के दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेंस बीते देर रात्रि में पटना से पकरी गांव पहुंचा। पूर्व मंत्री का पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंचने पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने नरेंद्र सिंह अमर रहें .... , जब तक सूरज चांद रहेगा नरेंद्र तेरा नाम रहेगा .... जैसे गगनभेदी नारे लगाए और उन्हें अंतिम विदाई दी।
मौके पर पुत्र और पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह घर से रोते हुए निकले और लोगों से बातचीत की। उपस्थित स्वजनों ने उन दोनों को ढांढस बंधाया। इस दरम्यान शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों की भी आंखें नम थी।
उधर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर बीते देर रात्रि में जैसे ही जमुई जिला में प्रवेश किया , वैसे ही चौक - चौराहों एवं मुख्य सड़क पर हजारों की तादाद में खड़े आमजनों ने उनका अंतिम दर्शन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री सिंह के निधन से पकरी गांव समेत सम्पूर्ण जिला का माहौल गमगीन है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे , विधायक दामोदर रावत , श्रेयसी सिंह , प्रफुल्ल कुमार मांझी , विधान पार्षद अजय सिंह , जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा , पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान , अर्जुन मंडल , पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी , पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद , समाजसेवी ब्रह्मदेव रावत , मो. इरफान , गुड्डू यादव , शंकर पासवान , राशिद अहमद , रविंद्र मंडल , शैलेंद्र महतों , शैलेश कुमार , ठाकुर नवीन सिंह , जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह , राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह , पंकज कुमार सिंह , झुंन्ना सिंह समेत हजारों की तादाद में स्वजन उपस्थित होकर श्री सिंह के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और उन्हें अशेष श्रद्धांजलि अर्पित की।
इधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी , सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार समेत कई गणमान्य लोग भी पकरी गांव पहुंचे और पूर्व मंत्री श्री सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अनंत श्रद्धांजलि अर्पित की।
सर्वविदित है कि नरेंद्र सिंह का निधन बीते कल लंबी बीमारी के बाद पटना स्थित निजी अस्पताल में हो गया था। उनका पार्थिव शरीर बीते देर रात्रि में पकरी गांव लाया गया। आज गांव के समीप बहने वाली किउल नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
रिपोर्टर