नकाबपोश बदमाशों ने अजय को मारी गोली

 बड़ागांव :  बाजार से सब्जी लेकर घर जाते समय किसान अजय पटेल (36) को गुरुवार की शाम 7.30 बजे बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अजय खेती करता है। शाम को बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहा था। घर से दो सौ मीटर पहले आम के बगीचे में पहले से घात लगाये नकाबपोश बदमाशों ने अजय को गोली मार दी। गोली अजय के कमर में लगी है। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण बाहर निकले और बड़ागांव इंस्पेक्टर को सूचना दी। इंस्पेक्टर उस समय मेला क्षेत्र में थे। तत्काल एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार हमलवारों की संख्या दो थी। गोली मारने के बाद तेजी से बड़ागांव की ओर भाग निकले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट