उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारा के प्रधानाध्यापक का हुआ अपहरण

अपहरणकर्ताओं ने मांगी 15 लाख की फिरौती


जमुई ।। चकाई प्रखंड अंर्तगत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघमारा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत उपेंद्र कुमार सिंह के अपहरण हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक शुक्रवार को दिन में एक बजे के करीब विद्यालय से अपने घर जसीडीह अवस्थित अपने घर के लिए निकले। तय समय पर वे जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच उनका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ था। जिसके बाद स्वजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच शुक्रवार की संध्या अपहर्ताओं ने मोबाईल पर परिजनों को यह जानकारी दी कि उपेंद्र सिंह का अपहरण हो गया है। साथ ही अपहर्ताओं ने 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की। अपहरण की सूचना मिलते ही एक ओर जहाँ शिक्षक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं वही चकाई के शिक्षकों के बीच खलबली मच गई है। मामले को लेकर शनिवार को दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अपह्रत शिक्षक के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं इस सम्बंध में पूछे जाने पर चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि उन्हें शिक्षक के अपहरण की सूचना मिली है। लेकिन उनका अपहरण विद्यालय से जसीडीह अपना आवास पहुंचने के बाद वहाँ से कहीं दूसरे जगह जाने के क्रम मे हुआ है। ऐसे में यह मामला चंद्रमंडीह थाना से संबंधित नहीं है। 

अपहरण के बाद बेचैन हैं स्वजन

शिक्षक उपेंद्र सिंह के अपहरण की घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का समय बेचैनी मे बीत रहा है। पत्नी रंजु कुमारी अनहोनी की आशंका से काफी सहमी है। रो रोकर उनका बुरा हाल है। जबकि पुत्र अभिजीत कुमार, अभिनव कुमार एवं गौरव कुमार पिता की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। 

साथ ही उनकी सास सुनैना देवी का भी रो रोकर बुरा हाल है। विदित हो कि उक्त शिक्षक मुंगेर जिले के संग्रामपुर के स्थायी निवासी हैं। वर्तमान मे वे जसीडीह मे सपरिवार निवास करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट