
शांतिनगर स्थित पाइपलाइन के ऊपर पुल निर्माण कर रोड बनाने हेतु सपा ने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 19, 2018
- 524 views
भिवंडी शहर में जर्जर रोड रास्ता व रोड रास्ते आवश्यकता के अनुसार कम होने की वजह से हर समय यातायात बाधित रहती है इसी प्रकार बढती जनसंख्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख ने भिवंडी मनपा आयुक्त व महापौर को ज्ञापन देकर मांग की है। ज्ञापन में भिवंडी मनपा के सामने जकात नाका से शांतिनगर पाइप लाइन तक जाने वाला रोड 60 फुट का मनपा का डीपी रोड है। जो वर्तमान समय में यह रोड शांतिनगर के जी एन चौक होते हुए आगे पाइप लाइन तक गया है। जो पाइप लाइन होने के कारण रोड वहीं समाप्त हो गया है, जबकि नकशे में वह रोड पाइप लाइन क्रास करके भादवड के 60 फुट रोड को जोडता है। ज्ञात हो कि भिवंडी बाइपास से भिवंडी को जोडने के लिए अभी तक मात्र एक रास्ता है कल्याण रोड जिसपर हर समय यातायात बाधित रहती है। कारण मुंबई, ठाणे, कल्याण, मुंब्रा तथा आगरा रोड हाइवे नंबर 3 के वाहनों को भिवंडी शहर में आने के लिए केवल एक ही रास्ता है। परिणामस्वरूप कल्याण रोड पर हरसमय यातायात बाधित रहती है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके समाधान के लिए मनपा द्वारा मेट्रो ट्रेन के नाम से रोड को यदि 35/36 मीटर दोनों ओर तोडा जाता है तो जनता का भारी आर्थिक नुकसान होने की पूरी संभावना है। जिसके लिए कल्याण रोड के दुकानदारों, मकानदार व धार्मिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि कम खर्च में इस रोड को भादवड के रोड से जोड़ दिया जाय तो कल्याण रोड का कम से कम रोड वाइंडिंग करना पडेगा। और भादवड में ही शहर का शासकीय विश्राम गृह है तथा पुलिस प्रशासन का हेड क्वार्टर भी है इसलिए यदि इस रोड को भादवड के रोड से जोडा जाय तो भिवंडी शहर की यातायात बाधित की समस्या से निजात मिलेगी और कल्याण रोड से होने वाले वाहनों का आवागमन वह भादवड से होकर शांतिनगर रोड से उत्तर दिशा के सभी लोग इस रास्ते का उपयोग करेंगे तथा शासकीय विश्राम गृह व पुलिस हेड क्वार्टर तक आवागमन करने वाले भी इसी रोड का उपयोग कर सकेंगे जिससे कल्याण रोड को यातायात बाधित की समस्याओं से निजात मिलेगी। साथ ही इस रास्ते के शुरू होते ही भिवंडी का विकास का काम जनता को दिखाई देगा और दूसरे शहरों की तरह हमारा भिवंडी शहर भी विकसित शहर दिखाई देगा। उक्त प्रकार की मांग भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अरफात शेख ने ज्ञापन के माध्यम से की है साथ ही मुख्यमंत्री व एमएमआरडीए आयुक्त तथा सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आजमी को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया
रिपोर्टर