संक्रमण से बचने के लिए कोरोना टीका बेहद जरूरी, समय पर लें अपना डोज : डीआईओ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 14, 2022
- 318 views
- दूसरी डोज के छह महीने बाद ही लगा सकते हैं टीके की प्रीकॉशनरी डोज
- जिले में 31 जुलाई तक चलाया जाएगा हर घर दस्तक अभियान
आरा ।। जिला समेत राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज किया है। इस क्रम में जिले में 31 जुलाई तक हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी अस्पतालों के अलावा पंचायतों में रोस्टरवार शिविर लगाकर लोगों को टीका दिया जा रहा है। साथ ही, अधिकाधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिए समय समय पर स्पेशल ड्राइव भी चलाए जा रहे हैं। ताकि, लोगों को कोरोना के संभावित प्रसार के प्रभाव से बचाया जा सके। वहीं, हर घर दस्तक अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में फ्रंट लाइन वर्कर्स को ड्यू लिस्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें 12 से 14, 15 से 18, 18 से 59 तथा 60 व उससे अधिक उम्र के सभी लाभार्थियों को फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज और प्रीकॉशनरी डोज की ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए उनको टीकाकृत किया जाएगा। वहीं, पहले प्रीकॉशनरी डोज लेने की अवधि 9 माह निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया गया है। जिसके तहत 18 से 59 वर्ष तक के वैसे लाभार्थी जिनको टीके की दूसरी डोज लगे छह महीने या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो चुकी है, वे कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज ले सकते हैं।
टीका लेने में कोई भी कोताही न बरतें :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया, कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण की संभावित लहर को देखते हुए लोग टीका लेने में कोई भी कोताही न बरतें। जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है, वे सबसे पहले टीके की पहली डोज लें। पहली डोज ले चुके लोग समय पर दूसरी डोज लें और दूसरी डोज ले चुके लोग निर्धारित समय प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लें। ताकि, जिले को कोरोना के प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके। आशा व एएनएम को अपने क्षेत्र में टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करते हुए विशेष अभियान के तहत उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गयाहै। ताकि, 31 जुलाई तक टीका से वंचित सभी लाभार्थियों उनके ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकृत किया जा सके।
प्रीकॉशनरी डोज लेने के बाद नहीं हुई कोई परेशानी, आप भी अवश्य लें :
जिले में गुरुवार को भी कोविड टीकाकरण के लिए सभी प्रखंडों में शिविर का संचालन किया गया। इस दौरान जगदीशपुर प्रखंड स्थित कौंरा पंचायत के हाई स्कूल में भी सत्र का संचालन किया गया। इस दौरान स्थानीय गांव के ही 25 वर्षीय युवा अजय कुमार चौधरी ने भी कोविड टीके की प्रीकॉशनरी डोज ली। जिसके बाद उन्होंने जिले के सभी युवाओं से निर्धारित समय पर टीके की दूसरी और प्रीकॉशनरी डोज लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रीकॉशनरी डोज लेने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। बल्कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनका आत्मबल अब बढ़ गया है।
रिपोर्टर