बिजली बिल जमा नही करने वाले गांव की बत्ती होगी गुल

रोहतास ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


बिक्रमगंज/रोहतास ।। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत बकायेदार उपभोक्तओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने के खिलाफ विभाग ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लगभग 64 गांव का बिजली जल्द ही गुल होने वाली है। विद्युत विभाग ने इसकी सूची भी तैयार कर ली है तथा बिजली बिल जमा नही करने वालो पर शिकंजा कसने के मन बना चुकी है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं करने की स्थिति में पूरे गांव की बिजली काटनी शुरू हो गयी है। कई गांव का जंफर पूर्व में खोल भी दी गयी है। 20 प्रतिशत से कम बिजली बिल जमा करने वाले गांव  की बिजली पहले काटी जायेगीं। 

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची

घुसियाखुर्द, शिवपुर, बरुणा, नोनहर, मोहनी, बालहा, जलहा, धर्मागतपुर, खिरोधरपुर, सिअरुआ, अमापोखर, खरगपुरा,  मठिया, ढोढनडीह, रौनी, झुमकटोला, तिवारी टोला, रमाहिटोला, खैरा

दिनारा प्रखंड अंतर्गत 20 प्रतिशत से कम भुगतान करने वाले गांव की सूची

दिनारा, पूर्वी भेलारी, धरकंधा, बेलवैया, सराव, सोमरा, अरंग, करहँसी, परसा, कुंड, सरना, पोंगाढ़ी, पसरामपुर, घोड़वछ, लीलवछ, कोइरियाँ, रनी, गिरधारिया, बेलहन, कोरी, बलिया, बलुआहिं, बीसी कलां, घोरसरा, भड़सारा, बिछीआव, पंजरी, भुई चिलबिला, भुई मोहनपुर, दलीपुर, बांसडीहां, भुआवल, समहुति डिहरी, मधुकरपुर, समहुति पीथनी, गरीगावां, मनिहारी, धनपुरा, चिल्हरुआ आदि

विद्युत कार्यपालक अभियंता, प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि एक जून को ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में साउथ बिहार के प्रबंध निदेशक महोदय ने बकाया रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने में सख्ती बरतने का निर्देश दिए हैं। जिन जिन गांव से बिजली बिल नही जमा किया जाता है उन गांवों की बिजली काटे जाने का निर्देश प्राप्त है। निर्देश प्राप्ति के तत्काल बाद ऐसे गांवों की सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जो गांवों रेवेन्यू देने में पिछड़े हुए हैं। कनीय विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज अमित कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकाश कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि बिजली बिल जमा करने हेतु बार बार आग्रह के बावजूद भी बिल भुगतान नही किया गया, जिसके कारण वरीय अधिकारियों के निदेश पर गांव का बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट देने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट