विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर चार पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 187628 रूपये जुर्माना

रोहतास ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


बिक्रमगंज/रोहतास ।। प्रखंड संझौली के अंतर्गत बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी एवं मीटर गुणवत्ता की जांच को लेकर एक टीम गठित किया गया, जिसमे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार, कनीय विद्युत अभियंता संझौली, दीपक कुमार एवं अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थें। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार मीटर गुणवत्ता की जांच हेतु घर घर जाकर मीटर की जांच की जा रही है। जिसमे अवैध रूप से बिजली चोरी या मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच दल द्वारा ग्राम-संझौली में निरीक्षण किया गया जिसमें मनोज कुमार के तेल मील परिसर में पहुंच पाया कि श्री कुमार द्वारा मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। जिससे कि विभाग द्वारा 93708 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। उक्त जांच दल द्वारा ग्राम-करमैनी पहुँच पाया कि घरेलू परिसर में एल.टी. लाइन से टोंका फंसाकर तथा मीटर बाईपास करने को लेकर सुरेंद्र चौधरी पर 31155 तथा चांदी इंग्लिश निवासी मो. नैमुद्दीन अंसारी पर 13284 रुपये राजस्व की क्षति दर्शायी गयी है। आगे बताते चले कि बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर ईश्वर चंद्र सिंह पर 49481 रूपये जुर्माना लगाई गई है। श्री सिंह से विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नही दिखाई गई तथा इनके परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था। कनीय विद्युत अभियंता, संझौली दीपक कुमार के द्वारा बताया गया कि शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है तथा आगे भी अभियान जारी रहेगा। छापेमारी दल में क्षेत्रीय मिस्त्री सरोज कुमार, चन्देश प्रजापति आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट