
अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 3 पर प्राथमिकी दर्ज
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 23, 2022
- 381 views
रोहतास ब्यूरो चीफ धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिक्रमगंज/रोहतास ।। बिलिंग गुणवत्ता की जांच एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा, सूर्यपुरा में छापेमारी कर बिजली चोरी करते तीन को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता, सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में ग्राम-बारुण के मो असलम पर 27787, प्रभात रंजन तिवारी पर 18232 रुपये दंडित राशि लगाया गया है। ऊक्त व्यक्तियों के द्वारा बिना कोई विद्युत संबंध के अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं दिखाई गई साथ ही साथ परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था। आगे बताते चले कि जांच दल द्वारा उसी ग्राम के किसुन साह के परिसर में पहुंच पाया की श्री साह का पूर्व में बकाया राशि रहने के कारण विभाग द्वारा माह-मार्च 2022 में विद्युत संबंध अस्थायी रूप से काट दिया गया था परंतु अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी, जिससे कि विभाग को 61220 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें, जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि इस माह में अब तक 48 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 26,80,463 रुपये दंडित राशि लगाई गई है।
रिपोर्टर