
कैमूर साक्षरता डीपीओ का आज हुआ निधन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 31, 2022
- 578 views
रामगढ़ राजीव कुमार पाण्डेय
रामगढ़ ।। कैमूर साक्षरता डीपीओ शिक्षा विभाग विजय कुमार प्रसाद का आज निधन हो गया।दो वर्ष पूर्व हुए थे कोरोना संक्रमित ।
इनका इलाज गुजरात के किसी अच्छे नामी अस्पताल मे चल रहा था।कोरोना संक्रमित होने के बाद वे लगातार बीमार रह रहे थे। ये पटना के दानापुर के निवासी बतलाये जाते हैं ।इनको दो सन्तान हैं।एक संतान का सादी कर चुके थे।एक बेटी की शादी अभी करनी बाकी है। इसकी जानकारी कैमूर साक्षरता SRG डॉ बाबूलाल राम ने दी।
रिपोर्टर