
थाना प्रशासन द्वारा विभिन्न मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 01, 2025
- 183 views
कैमूर-- जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि कुदरा थाना कांड संख्या 58/24 दिनांक-09, 02, 2024 धारा 302/ 201/ 34 भा.द.वि. के प्राथमिक अभियुक्त प्रेमचंद्र दिवाकर उर्फ बंटी उम्र लगभग 29 वर्ष पिता अजय सिंह ग्राम- सराय(गोला) थाना- कुदरा, जिला- कैमूर को गिरफ्तार किया गया। वही दिनांक 29 4.25 को गुप्त सूचना के आधार पर जितेंद्र चौहान पिता स्वर्गीय भोला चौहान ग्राम चकिया मोहल्ला वार्ड नंबर 8, थाना- कुदरा, जिला- कैमूर के पास से 1.080 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिस जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर