केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष ने किया अधिक अंक लाने के लिए छात्रा को सम्मानित

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमुर ।। कुदरा प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के फाखराबाद गांव में केशरवानी वैश्य सभा के सचिव सह पंच मनीष केसरी की अध्यक्षता में रविवार को केशरवानी वैश्य सभा के द्वारा, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कि केशरवानी वैश्य सभा के सदस्य, पंचायत के सराय ग्रामवासी राजेन्द्र केशरी के अनुज दिनेश केशरी की सुपुत्री रिया केशरी द्वारा इस वर्ष बिहार मैट्रिक परीक्षा में92%(460अंक) मार्क्स लाते हुए बघेल हाई स्कूल में टॉप किया गया था। जिसके खुशी में केशरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष गुरुदयाल केशरी के साथ ही केशरवानी वैश्य सभा पुसौली द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर केशरवानी वैश्य सभा प्रवक्ता राजेश केशरी(गुरुजी) सलाहकार-ध्रुव केशरी, बिगाऊ केशरी, उपाध्यक्ष-विक्की केशरी, कोषाध्यक्ष अमन केशरवानी, गौतम केशरी,उपस्थित हुए। केशरवानी समाज द्वारा बेटी रिया की उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट