जाति आधारित गणना की तैयारी प्रारंभ



नुआंव कैमूर ।


सरकार के निर्णय के तहत पूरे राज्य में जाति आधारित गणना प्रस्तावित है । हालांकि यह कब प्रारंभ होगी इसकी कोई निश्चित तिथि निर्धारित नहीं है । फिर भी इसके लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है । इसके तहत प्रखंड के निर्वाचन कार्यालय में भी तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  प्रखंड के चिरागी और बेचिरागी मौजों की सूची जिला को उपलब्ध कराई जा चुकी है । अब प्रगणक और पर्यवेक्षक की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है । इसे भी 31 जुलाई तक जिला में भेज देना है । जाति आधारित गणना में प्रखंड से कुल 229 प्रगणक की सूची तैयार की जा रही है । इसमें शिक्षक , विकास मित्र , कृषि समन्वयक और रोजगार सहायक जैसे कर्मी शामिल हैं । जबकि प्रखंड से 39 पर्यवेक्षक की सूची तैयार की जा रही है । इसमें उच्च विद्यालय के शिक्षक व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल है । जाति आधारित गणना के चार्ज पदाधिकारी बीडीओ और सहायक चार्ज पदाधिकारी सीओ को बनाया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट