दावथ में सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक को पहुंचे हजारों श्रद्धालु

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट।


दावथ/रोहतास ।। रोहतास जिले के दावथ में तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। बाबा भोले की आराधना का पवित्र माह सावन चल रहा है। तीसरी सोमवारी को लेकर देवो के देव  महादेव के दरबार में हजारों भक्तों ने हाजरी लगाया। रिमझिम बारिश के बीच ही शिव भक्त शिवालयों में पहुंचे। शिव भक्तों ने शिवालयों में पहुंच पवित्र शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, फल व मिष्ठान चढ़ाया, आरती की और मुरादें भी मांगी। श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ सर्वेश्वर धाम शिव मंदिर में दिखीं। इसके अलावे बुढ़वा शिव मंदिर दावथ, सकलेश्वर नाथ धाम पंच मंदिर, शिव मंदिर योगिनी, प्राचीन शिव मंदिर डेवरी, मनोकामना शिव मंदिर बभनौल सहित अन्य शिवालयों में भी भक्तों का तांता दिखा। दिन भर खासकर महिलाएं व युवतियां शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए पहुंची। उपवास रख भगवान शिव की आराधना की। बता दें कि सावन माह को लेकर रंग-बिरंगे बल्बों से मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।        

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट