अपने खुद के खर्चे व मेहनत से 75 फीट लम्बाई का चह तैयार कर दिखाया

वाराणसी : हरहुआ ब्लाक के वरुणा नदी किनारे शहर से इस पार बसे दानियालपुर गांव के ग्रामीणों ने जहां चाह वहां राह की कहावत को चरितार्थ कर अपने खुद के खर्चे व मेहनत से चह (अस्थाई पुल) बनाकर अपनी मुश्किलें आसान कर दिखाया है। शहर पहुंचने के लिए 8 किमी ऊबड़ खाबड़ सड़क का चक्कर काटकर आधे घण्टे में जाने की रोज -रोज की मुसीबतों से आजिज आकर जन सहयोग से चह के द्वारा पांच मिनट में ही शहर पहुंच जाते हैं। वाराणसी शहर के फुलवरिया गेट न. पांच के बीच ग्रामीण नाव से नदी पार करते रहे। अंधेरा होने पर नाव का परिचालन बन्द हो जाने पर आवागमन का विकल्प खत्म हो जाता।आठ किमी घूमकर आना मजबूरी हो जाती थी।

समय बचाने और दूरी कम करने के लिए ग्राम प्रधान गोविन्द प्रसाद पटेल पूर्व बीडीसी व् युवा समाजसेवी गणेश राजभर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पीपा पुल बनाने के लिए शासन प्रशासन से मांग की पर कोई सुनवाई नही हुई, सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। थक हार कर चह इस वर्ष भी बनाने का निर्णय व् संकल्प लिया और नवरात्र में बनाना शुरू कर 12 दिनों तक कड़ी मशक्कत कर 75 फीट लम्बाई का चह तैयार कर दिया।चह बनने से 9 माह तक आवागमन सुलभ रहेगा।बरसात में बाढ़ के वजह से 3 माह आवागमन बाधित रहता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट