
बहु का विनयभंग करने वाले ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2018
- 2657 views
भिवंडी शहर के तांडेल मोहल्ला ,ईदगाह रोड स्थित हसन अपार्टमेंट में रहने वाले नवविवाहित बहु पर बुरी नजर रखकर उसके साथ अश्लील हरकत करने वाले ससुर को भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार असदुल्लाह हक शाहिद शेख ( ४५ ) नामक ससुर अपनी बहु का विनयभंग प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। इसने घर में रहने वाली २० वर्षीय नवविवाहित बहु को बेडरूम में झाडू मारने व साफसफाई करने के लिए बुलाया और उसके पीठ पर व शरीर के अन्य हिस्सों में अनावश्यक हाथ लगाकर उसका विनयभंग किया।उसके बाद बहु अपने मायके जाकर बोली कि घर के लोग नहीं देख रहे हैं और नजर बचाकर अनेकोबार इसके शरीर पर हात लगाकर इसे परेशान कर रहा है। अंतत ससुर द्वारा प्रति दिन की अश्लील हरकत से तंग आकर उसने इस संदर्भ में मायके वालों व पति को बताकर ससुर के विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है।। ससुर - बहु के रिश्ते को कलंकित करने की घटना घटित होने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपनिरीक्षक जनार्दन जाधव ने विनयभंग करने का मामला दर्ज करके तुरंत ससुर असदुल्लाह शेख को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।उक्त मामले की विस्तृत जांच भोईवाडा पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर