संपत्ति विवाद में चला चाकू महिला जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी के गैबीनगर, अंसार नगर में हुए संपत्ति विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट व चाकू से हमला किऐ जाने की घटना घटित हुई है। इस विवाद में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गैबीनगर के अंसार नगर में रहने वाले आरिफ राऊफ शेख व रियाजुद्दीन जहीरूद्दीन शेख रिश्ते में साडू है और दोनों एक ही इमारत व एक ही मंजिल पर रहते है। पैतृक संपत्ति की बिक्री हेतु हुए विवाद में रियाजूद्दीन शेख ने श्रीमति नुरजहां शेख के पेट, दोनों हाथ व चेहरे पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में नूरजहां शेख गंभीर रूप से जख्मी हुई है। पुलिस ने रियाजूद्दीन शेख के विरूद्ध 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक मोहिते कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट