शिव मंदिर सिसौड़ा से सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालु जल लाने बक्सर के लिए हुए रवाना

राजीव पांडेय की रिपोर्ट


रामगढ़ ।। रामगढ़ प्रखंड के सिसौडा गांव के शिवभक्त रविवार शाम को बक्सर से जल लाने के लिए हुए रवाना। शिवभक्त डीजे के धुन पर नाचते गाते दिखे। जल लाने वालों मे बच्चें,बूढ़ों के साथ साथ महिलाए भी दिखीं ।

शिव भक्त कल बक्सर से जल लाकर अपने गांव के शिव मंदिर मे जल चढ़ाएंगे। जल लाने वालों मे मोनू ठाकुर ,सोनू यादव,मुसाफिर बिंद,पिंटू यादव,शंकर बिंद,हरिओम,बैजू बिंद,पप्पू बिंद, टिंकू तिवारी, भूलन तिवारी,काजल कुमारी,अमित खरवार,राजेश यादव ,मोनू यादव,प्रिंस यादव, गोलू यादव,चंदन यादव,नंदू तेली,गजाधर बिंद, एवं अन्य सैकड़ों लोग सम्मिलित रहे श्रद्धालु गांव से बाहर हो गाड़ियों पर सवार होकर जल लाने के लिए निकले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट