
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर निकला गया आदिवासी मार्च
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 09, 2022
- 356 views
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
भभुआ।। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भभुआ में प्रभात फेरी एवं पदयात्रा करते हुए रैली मार्च निकाला गया।
इस रैली मार्च में आदिवासियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे रैली मार्च पटेल चौक से लेकर नगर भ्रमण पदयात्रा करते हुए सुबह मे निकाला गया।
मौके पर पूर्व नगर सभापति जैनेंद्र आर्य उर्फ जानी आर्य ने बताया कि आदिवासी समाज बहुत पिछड़ा हुआ है जिस तरह से देश की आजादी में इस समाज के द्वारा बलिदान दिया गया सरकार द्वारा सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जा रहा है। सम्मान की लड़ाई के लिए हम लोग रैली मार्च कर रहे हैं।
रिपोर्टर