नही बढ़ा त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का नियत भत्ता
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 10, 2022
- 559 views
केवल33%नियत भत्ता का भुगतान के लिए आदेश पत्र हुआ जारी
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। बिहार के नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों का नियत मासिक भत्ता भुगतान के लिए राशि जारी कर दिया गया है।
विदित हो कि पिछले वर्ष 2021 नवंबर ,दिसंबर माह से अभी तक का त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।दिनांक 08/08/2022 को कल्पना कुमारी अनुश्रवण पदाधिकारी पंचायती राज विभाग के द्वारा महालेखाकार ,बिहार को पत्र लिख इस आशय की जानकारी दी गई।
वित्तीय वर्ष 2022-23 मे बिहार के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सदस्य जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य ,ग्राम पंचायत के मुखिया ,उप मुखिया, सदस्यों के लिए नियत मासिक भत्ता देने हेतु 74 करोड़ 58 लाख रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी गई है।
जारी पत्र के अनुसार नियत मासिक भत्ता की 33% स्वीकृत राशि का ही भुगतान किया जाएगा।
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधी:-
इस खबर के बाबत संवाददाता ने रामगढ़ मुखिया संघ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमलोगों को चुनकर आए हुए 8माह से ऊपर हो गया।और 33%मासिक भत्ता की स्वीकृति यह सरकार पूरी तरह से हम जनप्रतिनिधियों का शोषण कर रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि इस बार जनप्रतिनिधियों के नियत मासिक भत्ता मे वृद्धि होगी लेकिन ऐसा नही हुआ है।
रामगढ़ पंचायत वार्ड संघ अध्यक्ष विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि 500रूपये से कुछ नही होता।सप्ताह मे दो से तीन बार प्रखंड जाना पड़ता है।वार्डों से सभी प्रकार का सर्वे का कार्य निःशुल्क करवाया जाता है। इस विकराल महंगाई मे हमलोग त्रस्त हैं।जनता की अपेक्षाएं वार्ड सदस्यों से ज्यादा रहती हैं।
नियत मासिक भत्ता का निर्धारण इस प्रकार है: -
अध्यक्ष जिला परिषद अध्यक्ष का ₹12000 मात्र ,जिला परिषद उपाध्यक्ष का ₹10000 मात्र ,पंचायत समिति प्रमुख का ₹10000 मात्र ,पंचायत समिति उपप्रमुख का ₹5000 मात्र, ग्राम पंचायत मुखिया का ₹2500मात्र,
ग्राम पंचायत उप मुखिया बारह ₹1200 मात्र ग्राम कचहरी सरपंच ₹2500मात्र ग्राम कचहरी उपसरपंच ₹1200 मात्र ,जिला परिषद सदस्य ₹2500 मात्र, पंचायत समिति सदस्य ₹1000 मात्र ग्राम पंचायत सदस्य ₹500 मात्र ग्राम कचहरी सदस्य पंच ₹500 मात्र तय किया गया है जो पूर्ववत है।
कैमूर जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज, एवं ग्राम कचहरी के लिए33% नियत मासिक भत्ता के लिए 2022-23 के लिए आवंटित राशि:-
वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में कैमूर जिला के जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नियत मासिक भत्ता की 33% स्वीकृत राशि 255420 रुपए आवंटित है।
पंचायत समिति प्रमुख, उपप्रमुख, पंचायत समिति सदस्य को नियत मासिक भत्ता की 33% स्वीकृत राशि के लिए 13 लाख ₹2840 मात्र
ग्राम पंचायत के मुखिया ,उप मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 55 लाख 53हजार 108रुपए है।
ग्राम कचहरी के सरपंच ,उपसरपंच ग्राम कचहरी पंच का नियत मासिक भत्ता का 33% स्वीकृत राशि 55 लाख 53हजार108 रुपए है।
रिपोर्टर