घर से बाहर टहलने निकली पत्नी हुई लापता पति ने दी थाने में तहरीर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 10, 2022
- 274 views
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र की डहरक गांव की है। मंगलवार की सुबह अनुलाल श्रीवास्तव की पत्नी वीणा श्रीवास्तव घर से बाहर टहलने के लिए निकली थी ।लेकिन अभी तक घर वापस नहीं आई। अनुलाल श्रीवास्तव ने रामगढ़ थाने में जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें की 2009 में अनु लाल श्रीवास्तव की शादी धनबाद की रहने वाली वीणा श्रीवास्तव के साथ हुई थी। इन दोनों से 12 साल का एक लड़का और 10 साल की एक लड़की है। अनु लाल श्रीवास्तव के अनुसार दोनों के बीच संबंध ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अचानक से पत्नी का लापता हो जाना समझ में नहीं आता उनके निजी मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।
रामकल्याण यादव ने बताया कि मामले का गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज किया गया है।मामले की तहरीर की जा रही है। जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा।।
रिपोर्टर