महागठबंधन के नेताओं द्वारा निकाला गया विजय जुलूस

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट


नुआंव।। नुआंव बाजार में महागठबंधन के नेताओं द्वारा  सरकार बनने की खुशी मे निकाला गया विजय जुलूस। बता दें कि नीतीश कुमार के 8वीं बार मुख्यमंत्री बनने , एवं तेजस्वी का उपमुख्यमंत्री बनने की खुशी पर विजय जुलूस निकाला गया।इस जुलूस में राजद और कांग्रेस के ज्यादा मात्रा में कार्यकर्ता सम्मिलित रहें।जुलूस नुआंव बाजार से होते हुए जगदेव मूर्ति के पास पहुंचे लोग नाचते गाते हुए नजर आए।

किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने बताया कि संप्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के लिए नीतीश कुमार ने सही निर्णय लिया है। हमलोगों को नीतीश कुमार का नेतृत्व पसंद है।तेजस्वी जी का कद एवं लोकप्रियता बढ़ी है।अब बिहार का विकास होगा। नई सरकार का बनना महागठबंधन की जीत है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट