
लेट्स इंस्पायर बिहार महिला टीम ने जवानों को राखी बांध पृथ्वी दिवस की संकल्पना को किया साकार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 11, 2022
- 314 views
ब्यूरो रिपोर्ट टेकनारायण यादव
जमुई ।। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जमुई जिले भर में जहां पौधारोपण का कार्य करते हुए स्कूली बच्चों को पृथ्वी बचाने की शपथ दिलाई गई.वही गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव द्वारा चलाए जा रहे अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के जमुई चैप्टर द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया तो कहीं सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के कार्यालय जमुई में तैनात जवानों को महिला टीम के सदस्यों द्वारा राखियां बांधी गई.देश और समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जवान अपने पर्व- त्योहारों को भूल हमारी सुरक्षा में सदैव लगे रहते.जिससे कई भाइयों की कलाइयां सूनी रह जाती है.उन भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधने का कार्य जमुई जिला समन्वयक बिधुरंजन उपाध्याय के निर्देश पर एलआईवी महिला टीम की सदस्य अंकिता आर्या,पूजा मोदी,अनामिका मोदी सहित अन्य सदस्यों राखी बांध कर समाज को प्रेम और भाईचारे का पाठ पढ़ाया.
रिपोर्टर