
प्रकृति ने दिया साथ तो रोपनी लक्ष्य प्राप्ति की ओर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 13, 2022
- 392 views
प्रखंड क्षेत्र में 84% रोपनी का अनुमान , पिछले वर्ष20से 25दिन पहले ही 100% हो चुकी थी रोपनी
राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़।। प्रकृति की प्रतिकूलता की वजह से सूखे की आहट के बीच पिछले दिनों हुई बारिश किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है । किसानों के मुरझाए चेहरे फिर से खिले खिले दिखाई दे रहे हैं । और ऐसा हो भी क्यों नहीं, जब किसानों की उम्मीद टूट रही थी वैसी स्थिति में हुई बारिश थोड़ी हीं सही उनकी कृषि संबंधी गतिविधियों में अपेक्षित गति लाने का काम किया ।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार मानसून के कम सक्रिय रहने के कारण धान की रोपनी काफी प्रभावित हुई है । पिछले वर्ष इस समय से पहले तक लगभग 100%तक रोपनी हो चुकी थी जबकि इस बार अभी तक 80 से 84% तक ही रोपनी का अनुमान है । एक सप्ताह पहले तक स्थिति काफी खराब थी लेकिन बीते दिनों हुई बारिश की वजह से रोपनी के कार्य में काफी तेजी आई है । उन्होंने स्वीकार किया कि रोपनी पिछड़ रही है फिर यदि प्रकृति ने साथ दिया ।प्रखंड के परिश्रमी किसान धान लगाने योग्य खेत में शत प्रतिशत रोपनी कर लेंगे । अभी भी समय है यदि पौधों की उचित ढंग से देखभाल की जाए तो अच्छा उत्पादन हासिल किया जा सकता है । पछैती प्रजाति के धान के पौधों को भी लगाया जा सकता है लेकिन प्रखंड के किसानों के समक्ष समस्या है कि बहुत कम किसान ही इस प्रजाति के पौधों का बिचड़ा डालते हैं । इस समय तक लगभग 84% रोपनी हो गई है।
वहीं सिसौडा पंचायत के कृषि सलाहकार विजय गिरी ने बताया कि मेरे पंचायत मे 90%से ऊपर रोपनी कार्य किया जा चुका है।
किसानों के परिश्रम के बदौलत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है । बता दे कि मानसून की बेरुखी से प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी काफी प्रभावित हो रही थी । जो किसान साधन संपन्न थे वे हीं थोड़ा बहुत रोपनी करा रहे थे । पूरी तरह से मानसून और नहर पर निर्भर किसानों की रोपनी बंद थी क्योंकि न तो मानसून बरस रहा था और न हीं नहरों में पानी था । नदियों में भी पानी की कमी की वजह से लगाए गए पंप कैनाल शोभा की वस्तु बने हुए थे । लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश किसानों के लिए संजीवनी बन कर आई । नहरों में भी पानी आ गया और नदियों में पानी आने के कारण पंप कैनाल भी चलने काम करने लगे जिसके कारण धान की रोपनी में अपेक्षित एकाएक गति मिल सकी है ।
रिपोर्टर