आजादी के अमृत महोत्सव में सराबोर हुआ करधना

रिपोर्टर -ज्वाला प्रसाद यादव

वाराणसी ।। जनपद के सेवापुरी क्षेत्र के करधना ग्राम में जिला पंचायत अमन सिंह के नेतृत्व में 75 वा आजादी के अमृत महोत्सव  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े आबादी और क्षेत्रफल का गांव के हर बस्ती, हर समुदाय के लोग महोत्सव में प्रतिभाग किए l इस कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत देश के जन-जन में एक नई क्रांति के साथ समस्त देशवासी में राष्ट्रीय भावनाओं का समावेश हो रहा है l चारों तरफ छोटे-छोटे बच्चे, नवयुवक, बुजुर्ग यहाँ तक की माता /बहने भी इस कार्यक्रम में अपना समर्पण किया और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया l    युवा दिलों की धड़कन जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह ग्राम वासियों के कदम से कदम मिलाकर चलाने का संकल्प लिया और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया l 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट