सिसौड़ा के मुखिया प्रदीप कुमार ने साइकिल चला निकाला तिरंगा यात्रा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 15, 2022
- 381 views
राजीव पांडेय की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। प्रखंड क्षेत्र रामगढ़ मे आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अनेकों कार्यक्रम देखने को मिले।कहीं विद्यालयों द्वारा झांकियां ,तो कहीं तिरंगा पदयात्रा , वार्डों द्वारा अपने वार्ड क्षेत्र मे झंडोत्तोलन ,रामगढ़ मे 75मीटर तिरंगे के साथ पदयात्रा इस बार लोगों के लिए आकर्षण के साथ साथ प्रेरणा श्रोत भी रहा।
इसी क्रम मे सिसौड़ा के मुखिया प्रदीप कुमार द्वारा पूर्व से आयोजित पंचायत साइकिल यात्रा सुबह छः बजे ही देखने को मिला।बच्चें,युवा,स्वयं मुखिया साइकिल पर सवार होकर पंचायत भ्रमण करते दिखे।कुछ लोग मोटर साइकिल पर भी सवार दिखे।
वैसे मुखिया का निर्देश था कि सम्मिलित होने वाले लोग साइकिल से ही तिरंगा यात्रा करें। पंचायत वासियों के लिए यह साइकिल तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा। जब इस संबंध मे मुखिया से पूछा गया कि यह तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल के बजाय साइकिल से क्यों निकाला जा रहा है तो मुखिया ने कहा कि तिरंगा यात्रा के जरिए हम मोटर साइकिल के बजाय साइकिल से यात्रा कर लोगों को साइकिल चलाने , स्वस्थ्य रहने,पैसा की बचत करने एवं प्रदूषण को रोकने का संदेश देने का काम किया जा रहा है।पेट्रोल की महंगाई के साथ साथ अन्य चीजों की महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग बहुत ही कष्ट से जिंदगी गुजार रहे हैं।साइकिल चलाने से पूरे शरीर का शारीरिक व्यायाम हो जाता है।साइकिल पंचायत के गांवों के संकीर्ण गलियों मे भी जा सकता है इसी बहाने मुझे पंचायत के गलियों,नालियों समस्याओं का भी अवलोकन कर अवगत होने का मौका मिलेगा। साथ ही एक कड़वी सच्चाई भी कहा गया कि लोग मुखिया,विधायक बन जाने के बाद साइकिल से यात्रा करना अपनी मानहानि समझते हैं।
इस साइकिल तिरंगा यात्रा के द्वारा मुझे पंचायत वासियों को यह संदेश देना है कि जब आपका मुखिया साइकिल चला सकता है तो जनता क्यों नही चला सकती। सम्मिलित लोगों मे जितेंद्र सिंह,बृजमोहन राम, जपानी बिंद,राकेश बिंद,बाबूलाल बिंद,राकेश यादव, रामनिवास बिंद, डॉ जितेंद्र, श्यामबिहारी सिंह , भीम राम, जितेंद्र राम, बिक्रम सिंह,सहित अन्य सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए।
रिपोर्टर