स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय बालक - बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

राजीव कुमार पांडेय की रिपोर्ट

रामगढ़ ।। प्रखंड के पटखौलिया गांव मे प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण मे किया गया।इस प्रतियोगिता मे बालक - बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।पुरुष वर्ग मे तियरा, बड़ौरा, सिसौड़ा, और ईफा विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए।

महिला वर्ग मे सदुल्लहपुर एवं इफा विद्यालय के बच्चियों ने प्रतिभाग किया। 

वहीं पुरुष वर्ग मे ईफा  विद्यालय एवं महिला वर्ग मे भी ईफा विद्यालय का वर्चस्व रहा।उपविजेता पुरुष वर्ग मे सिसौड़ा के बच्चे रहे। एवं महिला उपविजेता के रूप मे सदुल्लहपुर टीम की बच्चियां रही।विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी, सील्ड देकर आए अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता  पंकज वर्मा एवं संचालक की भूमिका में दिनेश गुप्ता रहे।

मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह,पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रामगढ़ रिंकी कुशवाहा,राजकुमार कुशवाहा,नुआंव थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह,जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफताब अहमद ,पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी नुआंव सत्येंद्र कुशवाहा रहे।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर   सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह,मुन्ना बिंद, हृदया सिंह, हृदन सिंह,अरविंद गुरुदेव,प्रिंस कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट