
भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका द्वारा महर्षि वाल्मिकी जयंती मनाई गई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2018
- 529 views
भिवंडी मनपा के स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में स्थायी समिति सभापति मदन (बुवा)नाईक के हस्तों महर्षी वाल्मिकी के फोटो पर पुष्पहार अर्पण करके अभिवादन किया गया। उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे, उपायुक्त दीपक कुरलेकर , शहर विकास प्रमुख राजेंद्र वरलीकर, अग्निशमन विभाग प्रमुख दत्ता सालवी, आरोग्य विशेष अधिकारी ईश्वर आडेप, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर