
मिर्जामुराद थाने की तीसरी पुलिस चौकी हुई स्थापित
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 16, 2022
- 595 views
वाराणसी ।। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी की पहल पर बनाई गई नई पुलिस चौकी करधना.
अब तक मिर्जामुराद थाना अन्तर्गत दो पुलिस चौकी थी. खजुरी और कछवा रोड.अब नए चौकी के रूप करधना चौकी का हुआ गठन, एसपी ग्रामीण ने उपनिरीक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी को नियुक्त किया नई पुलिस चौकी का पहला चौकी प्रभारी.
गौरतलब है कि बीते मोहर्रम के दिन मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना बाजार में ताजिया लेकर जाने के मामले में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने तत्कालीन मिर्जामुराद थाना प्रभारी सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में कार्रवाई की थी. जिसके बाद एसएचओ राजीव सिंह को एसपी ग्रामीण में मिर्जामुराद इंस्पेक्टर नियुक्त किया था.
रिपोर्टर