
मटका जुगार अड्डे पर पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 18, 2022
- 1108 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बड़े पैमाने पर मटका जुआ का अवैध धंधा शुरू है हालांकि ऐसे अवैध जुंआ के अड्डों पर पुलिसिया कार्रवाई के बाद पुनः दूसरे ही दिन जुंआर शुरू हो जाता है। भिवंडी के नजराना सिनेमा हाल के सामने लसी साइकिल मार्ट के पीछे वकायदा दुकान के गाले में कई वर्षों से मटका जुगार का धंधा शुरू है। स्थानीय निजामपुरा पुलिस भी इस जुंआ के अड्डे पर दर्जनों पर छापेमारी कार्रवाई कर अड्डा मालिक सहित जुंआ खेलने वालों पर मामला दर्ज किया है। किन्तु कार्रवाई के बाद फिर उसी दुकान के गाले में वापस जुंआर शुरू हो जाता है। स्थानीय निजामपुरा पुलिस ने कल शाम पौने आठ बजे के दरमियान उक्त जगह पर छापेमारी कर हुसैन युसुफ पठान और विठ्ठल कमलु गगे को जुआर खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। वही पर दोनों के खिलाफ पुलिस नाइक रविंद्र उत्तम इंपाल की शिकायत पर महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधित कायदा कलम 12 ( अ) के तहत मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर