
भिवंडी के किसानों से फलबाग लगाने के लिए गटविकास अधिकारी का आवाहन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 24, 2018
- 450 views
राज्य शासन द्वारा किसानों के सुखसमृद्धी के लिए विविध अनुदानित योजनाओं का आयोजन किया गया है।परंतु किसानों तक उक्त योजनाओं का नहीं पहुंंचने के कारण किसान शासकीय योजनाओं से वंचित हैं।इसलिए विविध शासकीय योजना किसानों तक पहुंचाने के लिए शासन प्रयत्नशील है, इसी के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत फलबाग लगाने के लिए १०० प्रतिशत अनुदान उपलब्ध है और इस योजना का भिवंडी के किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ उठाने के लिए आवाहन भिवंडी पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी अशोक सोनटक्के व पंचायत समिति कृृषि अधिकारी ए.बी.जैन ने किया है। उक्त फलबाग लगाने की योजना में आंम,चिकू,कटहल ,काजू ,जांमुन आदि फल वृक्षों सहित अन्य फल वृक्षों के १०० प्रतिशत अनुदान के रूप में उपलब्ध होने वाला, इसलिए किसानों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना अंतर्गत ग्रामपंचायत में मंजूर पंंजीकरण करके जॉब कार्ड लेना आवश्यक है।इसी प्रकार किसान अनुसूचित जााति ,जमाती अथवा अत्यल्प भूधारक होने वाले भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस प्रकार की जानकारी कृषि अधिकारी ए.बी.जैन ने दी है।
रिपोर्टर